रामगढ़, नवम्बर 10 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला बीआरसी कार्यालय परिसर में रविवार को झारखंड प्रदेश सामुदायिक सहायक अध्यापक संघ सह संघर्ष मोर्चा की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता भागवत तिवारी व संचालन संजय पोद्दार ने किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मोर्चा सदस्य बिनोद बिहारी महतो शामिल हुए। बैठक के दौरान समान कार्य का समान वेतन, अनुकम्पा, कल्याण कोष, 1700 सहायक अध्यापक का मानदेय पर रोक, सहायक अध्यापक को अन्य राज्यों की तरह सेवा विस्तार 62 साल करने, पारा शिक्षकों का प्रतिनियोजन सहित अन्य कई विंदूओं पर विचार विमर्श संघ की अगली बैठक 23 नवंबर को करने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने सरकार के रवैये पर नाराजगी जताते हुए कि सरकार की यही नीति रही तो आने वाले विधान सभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। समझौते के बाद भी सरकार नियमों को...