रामगढ़, जनवरी 19 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के बेटुलकलां व सोसोकला पंचायत सचिवालय में सोमवार को थाना प्रभारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों के अलावे जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। थाना प्रभारी ने कहा कि सरस्वती पूजा शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाएं। इसके लिए सभी पूजा कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। पूजा स्थल पर डीजे पर प्रतिबंध है। उन्होंने पूजा कमेटियों से हुड़दंगियों पर नजर रखने व इसकी सूचना तुरंत देने की बात कही। थाना प्रभारी ने बताया कि बिना लाइसेंस लिए पूजा की अनुमति नहीं दी जाएगी। पूजा कमेटी से आवेदन मिलने पर नियमानुसार लाइसेंस प्रदान कराया जाएगा। बैठक के दौरान दोनों समुदाय के लोगों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि आपसी भाईचारगी से ...