रामगढ़, दिसम्बर 29 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड आलू प्याज हरी सब्जी आढ़ती संघ की बैठक शनिवार को गोला महादेव मंडा के समीप जगलाल कुशवाहा के गोदाम में गजानन्द कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें व्यवसायियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान गोला डेली मार्केट में अधूरे मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने, कोल्ड स्टोर मालिक से आलू लोडिंग को लेकर भाड़ा तय करने को लेकर वार्ता करने सहित व्यवसायियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। व्यवसायियों ने बताया कि मार्केटिंग कंप्लेक्स का निर्माण अधूरा रहने से व्यवसायियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 11 जनवरी को प्रत्येक वर्ष की तरह भैरवा जलाशय में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी व्यवसायियों की उप...