रामगढ़, सितम्बर 10 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय बंदा में मंगलवार को सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट सीएसआर की ओर से सतर्कता जागरूकता अभियान का आयोजन हुआ। इस अभियान के तहत विद्यालय में पौधरोपण और फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फुटबॉल मैच सिद्धू कान्हु हाउस और भगवान बिरसा मुंडा हाउस के बीच हुआ। जिसमें दोनों टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल प्रदर्शन किया। रोमांचक मुकाबले में बिरसा मुंडा हाउस ने सिद्धू कान्हु हाउस को 4-2 मैदानी गोल से पराजित कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को सीसीएल की ओर से जर्सी व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट के सीएसआर के सहायक प्रबंधक आशीष झा ने बच्चों को भ्रष्टाचार के रोकथाम के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें भ्रष्टाचार से बचने का संदेश...