रामगढ़, नवम्बर 6 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला मुरी मुख्य मार्ग पर कुम्हरदगा मोड़ के पास गुरुवार को बोलेरो की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर कर दिया गया। पुरबडीह के सिंगासराय निवास जीतेन्द्र महतो 28 वर्ष अपनी बाइक से गोला की ओर जा रहा था। इस क्रम मुरी की ओर जा रहे बोलेरो की चपेट में आ गया। जिससे युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर थाना लं गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...