लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- शहर की सड़कों के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण को लेकर नगरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। पालिका अध्यक्ष द्वारा शासन को भेजे गए पत्र पर संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग की टीम ने गोला पहुंचकर सड़कों का स्थलीय सर्वे किया है। सर्वे रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी, जिसके बाद बजट स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता सुशील कुमार, मेट राम किशन सहित विभागीय टीम गोला पहुंची। टीम ने सबसे पहले लखीमपुर रोड की पैमाइश की। अधिकारियों ने बताया कि लखीमपुर रोड और खुटार रोड पर सड़क चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण तथा डिवाइडर निर्माण की मांग की गई है, लेकिन कुछ स्थानों पर सड़क की चौड़ाई डिवाइडर के लिए पर्याप्त नहीं पाई गई है। अवर अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि पैमाइश के दौरान लखीमपुर ...