रामगढ़, जून 16 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के बंदा गांव निवासी लक्ष्मी देवी 26 वर्ष पति डब्लू मुंडा की रविवार को संदेहास्पद अवस्था में मौत हो गई है। हालांकि परिजनों ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस सीएचसी पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पेशे से ट्रैक्टर चालक मृतिका के पति ने बताया कि सुबह मैं अपने काम में जाने लगा तो देखा पत्नी की तबियत खराब है। तब मैंने खुद खाना बनाया और खाकर काम पर चले गए। दोपहर में घर आया तो देखा की मेरी पत्नी लक्ष्मी फांसी के फंदे से झूल रही है। आनन फानन मैंने परिजनों के सहयोग से उसे फंदे से नीचे उतारा और सीएचसी में भर्ती करा दिया। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम...