रामगढ़, सितम्बर 29 -- गोला, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सोमवार को एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय गोला में पथ संचलन व शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य बौद्धिक कर्ता के रुप में सीसीएल से सेवानिवृत्त स्वयंसेवक सुरज गिरी शामिल हुए। पथ संचलन एस एस प्लस टू उच्च से प्रारंभ होकर रजरप्पा चौक, बक्सी टोला, पाठक टोला, चौक बाजार, कालीनाथ चौक, डीवीसी चौक होते हुए वापस विद्यालय पहुंच कर संपन्न हुआ। इस दौरान मातृ-शक्तियों ने स्वयंसेवकों के पर पुष्प की वर्षा की। पथ संचलन के पश्चात मां दुर्गा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जिला संघ चालक शत्रुघन प्रसाद व बौद्धिक कर्ता सुरज गिरी ने शस्त्र पूजन किया। बौद्धिक कर्ता ने कहा कि विजयादशमी के दिन ही 1925 में संघ की स्थापना हुई थी। उन्होंने ...