लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 22 -- कृषक समाज इंटर कॉलेज में दो दिनी इंडियन एमेक्राइन फाउंडेशन द्वारा संगम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी ने गोला नगर की कला, कौशल और उद्यमशीलता को एक नया आयाम दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू और विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। आयोजकों ने बताया कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उद्यमियों, व्यापारियों और नए कौशलधारकों को एक साझा मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करना है। प्रदर्शनी में क्राफ्ट, पेंटिंग, मेंहदी आर्ट, हैंड स्केच, मेवा, फूड स्टॉल और इलेक्ट्रिक बाइक जैसी आकर्षक झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। नगर के युवाओं और महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन शिवा गुप्ता (सचिव, इंडियन एमेक्राइन फाउंडेशन...