रामगढ़, अक्टूबर 4 -- गोला, निज प्रतिनिधि। भारत माला परियोजना से ओरमांझी रांची से गोला होते हुए बोकारो धनबाद तक निर्माणाधिन एक्सप्रेसवे सड़क पर कार्यरत एक हादवा पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस हादसे में हाइवा चालक केबिन में फंस गया, जिससे वह जलकर गंभीर रुप से हो गया। घायल चालक की पहचान पेटरवार थाने की चरगी निवासी 45 वर्षीय जगेश्वर महतो पिता निर्मल महतो के रूप में हुई है। यह घटना बुधवार देर रात को उस समय हुई, जब हाइवा महलीडीह स्थित क्रशर में सड़क निर्माण के लिए गिट्टी लोड करने गया था। इसी दोरान अचानक हाइवा में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि चालक को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। घायल चालक को कंपनी ने रांची के किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...