रामगढ़, अगस्त 4 -- गोला, निज प्रतिनिधि। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से गोला प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर है। उनके पैतृक गांव नेमरा स्थित आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है। शिबू सोरेन के निधन की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। हर किसी की आंखे नम हैं, पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया है। झारखंड आंदोलन समन्वय समिति की ओर से गोला डीवीसी चौक स्थित डेली मार्केट में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। सभी आन्दोलनकारियों ने नम आंखें से कहा कि झारखंड अलग राज्य के प्रणेता गुरुजी महान आंदोलनकारी थे। उनकी सादगी और समाज के प्रति समर्पन ने उन्हें देश ही नहीं पूरे विश्व प्रसिद्धी दिलाई। व्यवहार कुशल गुरुजी समाज के हर तबके के लोगों से इज्जत से पेश आते थे। यह कहते हुए हम सब गर्व महसूस करते थे कि हम गुरु...