रामगढ़, सितम्बर 12 -- गोला, निज प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग के निर्देश पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेटूलकलां हिंदी में शुक्रवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन मुखिया जाकिर अख्तर की अध्यक्षता में की गई। बैठक में दो सौ से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया। गोष्ठी में पहुंचे अभिभावकों का प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने शिष्टाचार स्वरूप स्वागत किया। इस दौरान बच्चों के शैक्षणिक प्रगति, सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सुविधाओं, बच्चों में साफ सफाई की आदत डालने, बच्चों के व्यवहार, अनुशासन व नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। शिक्षकों ने अभिभावकों से सुझाव मांगे गए। ताकि शैक्षणिक माहौल को और बेहतर बनाया जा सके। इस दौरान मुखिया ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित ड्रेस में विद्यालय भेज...