रामगढ़, सितम्बर 22 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को मां शैलपुत्री की पूजा की गई। वहीं इस पर्व के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना को लेकर विशेष रुप से तैयारी की जा रही है। पुरोहितों ने बताया कि शारदीय नवरात्र में जो साधक विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं। उनके अंदर आध्यात्मिक तरंगें उत्पन्न होती है। इससे उसमें आत्मिक शक्ति बढ़ती है और साधक धीरे धीरे मोक्ष की ओर अग्रसर होता है। साड़म गांव में निकाली गई भव्य कलश यात्रा: शारदीय नवरात्र के आगाज के साथ गोला व ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा महोत्सव शुरू हो गया है। इसे लेकर साड़म, जांगी सहित अन्य कई पूजा पंडालों से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। ढोल, नगाड़ों के साथ निकाली गई कलश...