रामगढ़, सितम्बर 5 -- गोला, निज प्रतिनिधि। पैगम्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सलअल्लाहो अलैहि वसल्लम की यौमे विलादत की खुशी में शुक्रवार को गोला सहित आस पास के मगनुपर, चाड़ी, सोसोकलां, बंदा, कुसुमडीह, जांगी, साड़म, बरियातु, संग्रामपुर, पुरबडीह, रायपुरा, हुप्पू, बेटुलकलां, कुजूकलां मुस्लिम बहुल गांवों में शान से जुलूस ए मुहम्मदी निकाला गया। जुलूस-ए-मोहम्मदी में अकीदतमंदों का सैलाब उमड़ पड़ा। जुलूस में शामिल मुस्लिम समाज के लोग अपने हाथों में इस्लामी झंडा थामे हुए थे। इस दौरान हुजूर की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा, रसूल की आमद मरहबा के जमकर नारे लगाए गए। नात और दुरूद शरीफ पढ़ते हुए सरकार की आमद मरहबा का नारा बुलंद करते जा रहे थे। जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया। स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। जुलूस की समाप्त...