रामगढ़, दिसम्बर 14 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के कुजूकलां साड़म गांव में बीती रात शाने औलिया कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें पीरे तरीकत रहबरे शरीयत हजरत अल्लमा मौलाना अल्हाज जियाउर्रब शाहब कीब्ला, केराफ शरीफ खशुशी मेहमान के रुप में शिरकत की। इसके अलावे मुफ्ती शहाबुद्दीन शकाफी उड़ीसा, मौलाना मो सिद्दीक हसन झारखंडी बाबा जामताड़ा, मुफ्ती अल्हाज फहीमुद्दीन मिस्बाही, मौलाना अब्दुलहनान चतुर्वेदी समेत जिले भर से दर्जनों उलेमा ए दीन व शायरे इस्लाम ने भाग लिया। पीरे तरीकत अल्हाज जियाउर्रब शाहब कीब्ला ने औलिया पर रौशनी डालते हुए तकरीर करते हुए कहा कि पाक परवरदिगार ने कुरआने पाक में इरशाद फरमाया है कि ऐ ईमान वालों अल्लाह से डरो और वसीला तलाश करो। नबी स. के वफादार बनो, अपना ऐसा किरदार बनाओ कि जमाना पुकार उठे वो देखो नबी का गुलाम जा रहा ह...