रामगढ़, सितम्बर 29 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के पतरातू गांव स्थित स्कूल मैदान में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर महाजनी आंदोलन में शहीद मायाराम महतो का 55वां शहादत दिवस मनाया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता अधिवक्ता जगत कुमार महतो व संचालन आदिवासी कुड़मि समाज के जगेश्वर महतो नागबंशी व जय प्रकाश महतो ने संयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए भाकपा नेता व झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ने कहा कि 1970 के दशक में महाजन विरोधी आंदोलन के कारण विशेष कर किसानों की तकदीर और इलाके की तस्वीर बदल गई। महाजनी आंदोलन का परिणाम है कि किसानों को अपनी उपज पर अधिकार मिला। महाजन विरोधी आंदोलन से पूर्व किसानों का उपज महाजनों का होता था। गांव देहात के लोग सिर्फ त्यौहार में भात खाया करते थे। शेष दिन गोंदली, मडूवा, मकई से गुजारा करना पड...