रामगढ़, नवम्बर 8 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के बेटुलकलां पंचायत के पतरातू गांव निवासी शिवनाथ महतो के मचान में शनिवार की शाम अज्ञात शरारती बच्चों ने आग लगा दी। जिससे मचान का सारा पुआल जलकर राख हो गया। घटना के समय घर के सभी लोग खेतों में काम करने गए हुए थे। ग्रामीणों ने बताया कि देखते ही देखते आग विकराल रुप धारण कर लिया और मचान से आग की ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी। तब ग्रामीणों को पता चला की मचान में आग लगी है। गांव दर्जनों लोग वहां जमा हो गए। सभी लोग मिल जुलकर आग पर काबू पाने में जुट गए। ग्रामीणों ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहे। तब तक पुआल जलकर राख हो चुका था। पीड़ित किसान ने बताया कि पुआल जल जाने से मवेशियों के समक्ष खुराक की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजे की मांग की है।

हिंदी...