रामगढ़, जुलाई 13 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के डभातू कोचलाटांड़ स्थित विजय किराना व जेनरल स्टोर में लगे ताला व शटर का लॉक तोड़कर चोरों ने बीती रात नकदी सहित लाखों रुपए का सामान चोरी कर भाग गए। दुकान के मालिक विजय प्रसाद ने गोला थाना में आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि सुबह 7:30 बजे जब मैं दुकान खोलने लगा तो देखा कि दुकान के शटर में लगा ताला व शटर का लॉक टुटा हुआ है। अंदर जाकर देखे तो ड्रावर में रखा 60 हजार नकद सहित लगभग तीन लाख रुपए का सरसों तेल, रिफाइंड तेल, चावल की बोरियां, अरहर दाल की बोरियां, हॉर्लिक्स, साबुन सहित अन्य सामग्री गायब हैं। उन्होंने बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। सूचना के बाद जेएसआई बहादुर महतो मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि बदमाश बहुत ...