रामगढ़, जनवरी 19 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला डाक बंगला परिसर में सोमवार को अखिल भारतीय वैश्य मोर्चा रामगढ़ जिला इकाई की बैठक जिला अध्यक्ष राजकुमार केशरी की अध्यक्षता में की गई। संचालन जिला महासचिव मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश अध्यक्ष दिलेश्वर साहू, प्रधान महामंत्री बिरेंद्र कुमार, संगठन सचिव बसंत कुमार साहू, जिला प्रभारी अशोक कुमार गुप्ता, केंद्रीय उपाध्यक्ष लखन अग्रवाल व कई पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस के दिन भुरकुंडा में आयोजित वैश्य महासम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा करते हुए उसे सफल बनाने को लेकर रणनीति तय की गई। जिला अध्यक्ष ने कहा कि 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित वैश्य महासम्मेलन सामाजिक एकता और स...