रामगढ़, जनवरी 28 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के डिमरा गांव में बुधवार को मां दिवड़ी मेडिकल स्टोर शुभारंभ के मौके पर मेडिकल के संचालक सह वृद्ध सेवा समिति के अध्यक्ष राज किशन त्रिपाठी ने सैकड़ों वृद्धों के बीच कंबल का वितरण किया। मेडिकल स्टोर का उदघाटन डॉ नरसिंह महतो ने फीता काटकर किया। मेडिकल स्टोर के संचालक ने बताया कि 15 किमी के दायरे में न मेडिकल स्टोर है और न ही अस्पताल व डॉक्टर हैं। जिससे इस क्षेत्र के मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। मामूली रुप से बिमार लोगों को भी लंबि दूरी तय करना पड़ता है। अब यहां पर जनरल फिजिशियन डॉ प्रकाश, डॉ विशाल चौधरी, नेत्र विशेषज्ञ डॉ मुकेश, दंत चिकित्सक डॉ सपन आर्थो मरीजों का इलाज करेंगे। उन्होंने बताया कि हमारे यहां 70 वर्ष के ऊपर के मरीजों का इलाज मुफ्त किया जायेगा। मौके पर गंगाधर प्रजापति, कृति...