रामगढ़, दिसम्बर 7 -- गोला, निज प्रतिनिधि। विश्व हिन्दू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल की ओर से रविवार को गोला में शौर्य यात्रा निकाली गई। गीता जयंती शौर्य दिवस के अवसर पर 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी ढांचा विध्वंस के दौरान कोठारी बंधुओ और कारसेवकों के बलिदान की याद में शौर्य यात्रा कार्यक्रम एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित की गई। भगवा ध्वज के साथ संगठन के लोग हिंदू एकता व भारत माता की जयघोष कर रहे थे। जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। इस दौरान युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। यात्रा का जगह जगह फूलों से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह संघचालक चंद्र बहादुर सिंह, विश्व हिन्दू परिषद के सह मंत्री मनोज पोद्दार, जिला मंत्री छोटू वर्मा उपस्थित थे। अतिथियों ने श्रीराम दरबार और भारत माता...