रामगढ़, अगस्त 26 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के बेटुलकलां और चोकाद गांव स्थित शिवालय मंदिर में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद का 61 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम में दोनों पंचायत के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इसमें मुख्य बौद्धिक कर्ता के रुप में बजरंग दल के जिला संयोजक महेंद्र ठाकुर उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ ओम् के उच्चारण, एकामक्तता व विजय महामंत्र का उच्चारण कर किया गया। जबकि समापन जयघोष के साथ हर हर महादेव के उद्घोष से किया गया। बौद्धिक कर्ता महेंद्र ठाकुर ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक संगठन है। यह संगठन सनातन धर्म का रक्षक और हिंदुओं के हित में हमेशा चिंतन करता है। मठ मंदिर की रक्षा करना, लव जिहाद का विरोध, पौराणिक मंदिरों व धरोहर का जीर्णोद्धार आदि दायित्व का निर्वहन करता है। व...