रामगढ़, सितम्बर 8 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान एसएस प्लस टू हाई स्कूल गोला, उउवि बंदा, उउवि चाड़ी हिंदी, किसान हाई स्कूल डभातु, उउवि सोसोकलां, आदर्श हाई स्कूल सोसोकलां, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मुरापा, सोनामति मध्य विद्यालय गोला, उउवि चक्रवाली के शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने साइकिल रैली निकाल कर पोषक क्षेत्र के लोगों को साक्षर बनने के लिए जागरूक किया। रैली में शामिल बच्चे अपने हाथों में स्लोगन लिखे तख्तियां थामे हुए थे। स्लोगन के माध्यम से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। रैली में शामिल बच्चे सभी पढ़ें सभी बढ़े, शिक्षित होगें हम, तभी विकसित होगा मेरा वतन आदि नारे लगा रहे थे। इस अवसर विद्यालय के प्रिंसीपल अनुपा प...