रामगढ़, मई 31 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र की बरियातु पंचायत के नावाडीह गांव में घरेलू कलह में विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला की हालत बिगड़ने लगी तो परिवार के लोग उसे गोला के एक निजी अस्पताल ले गए। यहां से महिला को रामगढ़ के एक अस्पताल ले जाया गया और अगले दिन शिवम अस्पताल इरबा रांची में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को मृतिका के पिता बोकारो जिले के पेटरवार थानार्गत चांपी गांव निवासी मन्नु घांसी पिता स्व महालाल घांसी ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है। इसमें कहा गया है कि तीन वर्ष पूर्व मेरी बेटी रितु कुमारी की शादी नावाडीह गांव निवासी सूरज नायक 21 वर्ष पिता स्व विजय नायक के साथ हुई थी। शादी के कुछ महीने के बाद से ही मेरे दमाद सूरज ने दहेज की मांग को ले...