रामगढ़, नवम्बर 11 -- गोला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ विधायक ममता देवी ने मंगलवार को गोला प्रखंड के दो अलग अलग गांवों में पथ निर्माण कार्य का शिलांयास किया। उन्होंने बरियातु पंचायत के बड़की कोईया दोबाट से भेड़ा नदी पुल तक 1.630 किमी और लुकैयाटांड़ से हरना तक 2.200 किमी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। दोनों सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लाखों रुपये की लागत से किया जाएगा। विधायक ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सिंचाई व रोजगार के क्षेत्र में तेजी से कार्य जारी है। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मैं प्रतिबद्ध हुं। यह विकास कार्य आपके आशीर्वाद और सहयोग से संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य की निगरानी में सक्रिय भूमिका निभाएं। गुणवत्ता के साथ सड़क का निर्मा...