रामगढ़, जुलाई 2 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड मुख्यालय स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय सभागार में मंगलवार को लोकोस मोबाइल एप्लीकेशन व ट्रांजेक्शन इंट्री से संबंधित तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। भारत सरकार की ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित इस प्रशिक्षण का उद्देश्य एसएचजी स्वयं सहायता समूह, वीओ ग्राम संगठन व सीएलएफ संकुल संगठन के प्रोफाइल व वित्तीय लेनदेन को डिजिटल माध्यम से सुनिश्चित करना है। प्रशिक्षक ई मास्टर ट्रैनर ने बताया कि 27 संकुल संगठन, 181 ग्राम संगठन व 43 समूहों का वित्तीय लेने देन की जानकारी लोकोस के माध्यम से दिया जा रहा है। लोकोस एप्लिकेशन का मुख्य उद्देश्य उक्त सभी को प्रोफाइल व वित्तीय लेनदेन डेटा का प्रविष्टि करना है, जो आगे चलकर आजीविका विकास के अवसरों की पहचान व वित्तीय समावेशन को सुदृढ़ करेगा।...