रामगढ़, मार्च 25 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला वन क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पारसाडीह गांव में रविवार की रात हाथियों को खदेड़ने गई वन विभाग के हाथी भगाओ टीम परग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में हाथी भगाओ टीम का एक कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका रिम्स रांची में चल रहा है। बताया जाता है कि सूचना पर वन विभाग की टीम हाथियों को भगाने के लिए वनरक्षी अजय करमाली, चालक संदीप कुमार और हाथी भगाओ टीम के सदस्य रंजीत मांझी व अन्य पर जानलेवा हमला किया गया। जिससे हाथी भागो टीम के सदस्य रंजीत मांझी के सिर व पैर पर गंभीर चोटें आई है। गांव पहुंची टीम को स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया। यह इलाका नक्सल प्रभावित और दुर्गम क्षेत्र माना जाता है। बंधक बनाए जाने के बाद वनकर्मियों के साथ मारपीट की गई। जिससे रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ...