रामगढ़, सितम्बर 27 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के साड़म गांव में शुक्रवार की शाम तेज बारिश के साथ हुई वज्रपात की चपेट में आने से एक चरवाहे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान साड़म गांव निवासी 50 वर्षीय कमलेश्वर महतो पिता मुल्ला महतो के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक चरवाहा हमेशा की तरह अपने पालतू भैंसों को चराने के लिए पास के जंगल गया था। शाम को घर लौटते समय अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। वह घर के नजदीक पहुंच गए थे। इसी दौरान वज्रपात हो गई। जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिवार वालों के साथ आस पास के लोग दौड़कर घटना स्थल पहुंचे और उसे उठाकर लोगों ने घर लाया। लेकिन उसकी मौत हो चुकि थी। घटना के बाद मृतक को द...