रामगढ़, मार्च 6 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला स्थित लालकृष्ण सोनामति मध्य विद्यालय में गुरुवार को छात्रों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में मेढक दौड़, बोरा दौड़, चम्मच गोली और बालिका वर्ग में मेढक दौड़, सुई धागा, चम्मच गोली, कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया। बालक वर्ग के मेढक दौड़ में गौरव रजवार प्रथम स्थान, समीर कुमार द्वितीय, साहिल कुमार तृतीय स्थान, बोरा दौड़ के बालक में नैतिक कुमार प्रथम स्थान, अंकित साव द्वितीय, अरविंद कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को स्कूल प्रबंधक की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनूप चंद्र पोद्दार, शिक्षक पंकज कुमार झा, संजय कुमार नायक, मीरा कुमारी, मंजू पाठक, फरहा यास्मीन, मंजू किंकर, मृणाल...