लखीमपुरखीरी, जून 30 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। गोला में सोमवार सुबह पांच बजे से शुरू हुई बारिश सात घंटे तक थमी ही नहीं। मानसून की पहली झमाझम बारिश से शहर में तमाम जगह जलसैलाब के हालात हो गए। सड़कें तालाब बन गई। निकलना मुश्किल हो गया। शहर की खुटार रोड समेत कई जगह लोगों के घरों में पानी घुस गया। जलभराव के कारण तमाम मोहल्लों की बिजली काट दी गई। रविवार दोपहर बाद से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जो सोमवार को भी जारी रहा। सुबह पांच बजे से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। मोहल्ला समेत शहर के प्रमुख रास्ते भी तालाब की तरह दिखाई दे रहे थे। ऐसा नहीं है कि मूसलाधार बारिश के बाद ही यह समस्या खड़ी हुई हो, गोला में हल्की बारिश में भी जल भराव की समस्या आम है। पश्चिमी दीक्षिताना, मथुरा नगर, हफीजपुर, लाल्हापुर, अर्जुन नगर कालोनी, भारत भू...