रामगढ़, जून 19 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से रुक रुक कर व बुधवार को रात भर और गुरुवार को दिनभर हुई बारिश से खेत खलिहान, नदी-नाले तालाब पोखर उफनाने लगे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों में जल निकासी का इंतजाम नहीं होने से बारिश का पानी रास्ते में लबालब भर गया है। कई जगहों पर मिट्टी कटाव से कई गांवों का संपर्क टूट गया है। अत्यधिक बारिश के कारण बरियातु महतो टोला निवासी जयपाल महतो पिता जोधन महतोघर का कच्चो मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया, जिससे गरीब परिवार को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। उक्त परिवार पलास्टिक तानकर रहने को विवश है। वहीं साड़म पंचायत के सारेंगतु गांव निवासी कलावती देवी पति मलिलंदर प्रजापति के कच्चे घर को भारी नुकसान पहुंचा है। लगातार बारिश से कलावती का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। ज...