रामगढ़, जुलाई 14 -- गोला, निज प्रतिनिधि। चितरंजन सेवा सदन गोला परिसर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर का 9 वां वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मंदिर में पूजा अर्चना, भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा का पाठ, सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन किया गया। पूर्णाहुति के बाद यहां भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में दर्जनों भक्त शामिल हुए। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्रत्येक माह पूर्णिमा के दिन विशेष पूजा अर्चना होती है। 13-14 जुलाई को प्रत्येक वर्ष मंदिर का वर्षगांठ मनाया जाता है। पूजा अर्चना में यजमान के रूप में कुंवर कुमार बक्सी सपत्नी समेत उपेंद्र इंद्र गुरु, अमरेंद्र गुरु शामिल हुए। मौके पर कुंवर कुमार बक्सी, मृणालिनी लक्ष्मी, रजनीश आनंद, मनोज मिश्र, नीतू देवी, शशि देवी, बेबी देवी, विद्या देवी, अंजू देवी, रूपा देवी, मीनू देवी, रेन...