रामगढ़, अप्रैल 25 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत स्तरीय विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए पंचायतों को मिले शक्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्यों की पंचायत में कितनी शक्तियां है उसके बारे जानकारी दी गई। मौके पर ब्लोक प्रमुख गीता देवी, उपप्रमुख विजय कुमार ओझा, सांसद प्रतिनिधि मनसु बेदिया, विधायक प्रतिनिधि मानिक पटेल, पंचायत समिति सदस्य मनोरंजन महतो, तिजो बाला देनी, संध्या देवी, सोमाय मांझी, बालगोविद महतो, मानो देवी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...