रामगढ़, नवम्बर 8 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला एसएस प्लस टू हाई स्कूल परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की रचना के 150 वर्ष पूरे होने पर खुशियां मनाई गई। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में सीओ सीताराम महतो, प्रिंसिपल अनुपा पुष्पा तिर्की, प्रबुद्ध वर्ग के लोगों व शिक्षकों-बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान सामूहिक वंदे मातरम गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल ने कहा कि 7 नवंबर 1875 को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम को बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने अपने उपन्यास आनंदमठ में इस गीत को लिखा था। जिसे 24 जनवरी 1950 को संविधान में राष्ट्रीय गीत का दर्जा दिया गया। साथ ही सकूली बच्चों व उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि हम अपने राष्ट्रगीत व राष्ट्र धर्म का सम्मान करने के साथ राष्ट्र के प्रति वफादार रहेंगे। किसी भी परि...