रामगढ़, सितम्बर 17 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला एसएस प्लस टू हाई स्कूल में मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ डॉ सुधा वर्मा व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशुतोष त्रिपाठी ने बच्चों को अल्बेंडाजोल दवा खिलाकर किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि पेट में कीड़े होने से बच्चों के पोषण और शारीरिक विकास को प्रभावित करता है। यह दवा 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को दी जा रही है। 1 से 6 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर और 7 से 19 वर्ष तक के बच्चों को विद्यालयों में दवा दी गई। 17 सितंबर से छुटे बच्चों को घर घर जाकर दवा दी जाएगी। बीपीएम बिनय उरांव ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 36670 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मौके पर प्रिंसीपल अनुपा पुष्पा तिर्की, उप प्रम...