रामगढ़, मई 16 -- उरीमारी निज प्रतिनिधि अमन साहू गैंग ने पहली बार एनटीपीसी बड़कागांव के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या की बात स्वीकार की है। 11 अप्रैल को पलामू में इस गैंग के सरगना अमन साहू की इनकाउंटर में मारे जाने के बाद लग रहा था कि गैंग की एनकाउंटर टूट गई है। पर गैंग ने 4-4 गोलीबारी की घटनाओं को स्वीकार कर सनसनी फैला दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आजाद सिरकार आईडी से 14 मई की रात यह पोस्ट जारी किया गया है। इसमें बकायदे प्रेस विज्ञप्ति लिखकर पोस्ट किया गया है। इसमें स्वीकारा गया है कि 8 मार्च को हुई डीजीएम कुमार गौरव की हत्या की जिम्मेवारी लेता हूं। वहीं 11 अप्रैल को पंडवा थाना क्षेत्र में अमानत नदी पुल के पास शाम में हुई गोलीबारी की घटना की जिम्मेवारी ली गई है। 20 अप्रैल को शिवालया कंस्ट्रक्शन के हूर साइट पर चली गोली की जिम्मेवारी ली गई ह...