रामगढ़, सितम्बर 13 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला पॉलिटेक्निक कॉलेज की दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के सभागार में शनिवार को मुस्कुराहटें संस्था की ओर से रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सीसीएल रजरप्पा के सीएसआर योजना के तहत किया गया। इस दौरान सेंटर के सैकड़ों प्रशिक्षुओं को रक्तदान को लेकर जागरूक किया गया। संस्था के अध्यक्ष विवेकानन्द वर्मा ने विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए रक्तदान के लिए योग्यता, उसके फायदे, रक्त की आवश्यकता समेत रक्त सम्बन्धी विशेष बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। हर कोई रक्तदान नहीं कर सकते है। योग्य रक्तदाता होना सौभाग्य की बात है। आपका रक्तदान किसी के लिए जीवनदान साबित हो सकता है। सभी युवा रक्तदान के लिए आगे आएं और मानवता का पर...