रामगढ़, सितम्बर 9 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के उपरबरगा पंचायत के सुथरपुर गांव में ग्रामीणों ने अपनी प्रेमिका के मिलने पहुंचे प्रेमी को रंगे हाथ पकड़ के बाद प्रेमी युगल की शादी रचा दी। सुथरपुर गांव निवासी नेहा कुमारी पिता मन्तोष महतो का प्रेम संबंध दुलमी प्रखंड के हरहद निवासी सोनु महतो पिता मुटुक महतो के साथ था। रविवार को सोनू महतो अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। वह अपनी प्रेमिका को बाइक पर बैठा कर कहीं ले जा रहा था। जिसकी भनक लगने पर ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गये प्रेमी सोनू ने ग्रामीणों को बताया कि दोनों का पिछले चार वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी युगल के शादी करने की इच्छा जताने पर दोनों के परिवार को बुलाया गया। मुखिया जीतलाल टुडू की मौजूदगी में दोनों पक्ष के लोगों ने शादी में रजामंदी जा...