रामगढ़, नवम्बर 24 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के कुम्हरदगा गांव में सोमवार को युवा नवाचार फंड की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुखिया सुनीता देवी व सचिन कुमार सहित युवक युवतियां और महिला समूह की दर्जनों महिलाएं शामिल हुईं। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को विकास योजनाओं, पंचायत स्तर पर होने वाली प्रक्रियाओं व उपलब्ध सरकारी सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही ग्राम प्राथमिकता सूची वीपीआरपी और ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी की अवधारणाओं, इसके उद्देश्य, महत्व और ग्राम स्तर पर इनके उपयोग के बारे में बताया गया। प्रतिभागियों को यह समझाया गया कि ये योजनाएं गांव के समग्र विकास, आजीविका को मजबूत करने, बुनियादी सुविधाओं के विस्तार और समुदाय की आवश्यकताओं को पूरा करने में...