रामगढ़, जुलाई 8 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के साड़म पंचायत के कुजुकला गांव में सोमवार को मोहर्रम पर्व के अवसर पर नौजवान इस्लाहुल मुस्लेमी कमेटी की ओर से शानदार लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र से आए 6 टीमों के लाठी खेल प्रतिभागियों ने भाग लिया और हैरतअंगेज लाठी खेल का प्रदर्शन कर लोगों को आश्चर्य चकित कर दिया। खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक खेल दिखाकर लोगों का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी ने प्रतियोगितता का उदघाटन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों में प्रतिस्पर्धा तो होती है, लेकिन आपसी प्रेम भी बढ़ता है। ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों का हौसला अफजाई के साथ उन्हें अपनी कौशल दिखाने का मौका मिलता है। कांग्रेस नेता अमित कुमार महतो ने कहा कि मुहर्रम पर्व हमें बलिदान, सब्र और इंसानियत की सीख देता है। ऐसे कार्यक्रमो...