रामगढ़, जुलाई 11 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। पिछले चार दिनों से बारिश का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार मूसलाधार बारिश से कई क्षेत्रों में भारी तबाही हुई है। रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग पर गोला रजरप्पा मोड़ से डीवीसी चौक में जहां तहां गड्ढे हो गए हैं। जो दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। भारी बारिश के तेज बहाव पानी से चाड़ी सरदार मोहल्ला से शाहीनगर जानेवाली मुख्य ग्रामीण मार्ग के बीच पंचबहिनी में बना पुल व सड़क पुरी तरह से धंस गया। जिससे इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। वहीं बरियातू निवासी सहायक अध्यापक के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अध्यक्ष भागवत तिवारी का पुस्तैनी घर व मुरुडीह गांव निवासी परमेश्वर महतो का घर गिर गया है। परमेश्वर ने बताया कि मेरे ...