रामगढ़, जुलाई 3 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ डॉ सुधा वर्मा की अध्यक्षता और थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप के संचालन में की गई। इसमें इंस्पेक्टर पंकज कुमार, सीओ समरेश प्रसाद भंडारी व मुहर्रम कमेटी के सदस्य समेत दोनों समुदाय के कई गणमान्य उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित लोगों ने मुहर्रम का त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया। बीडीओ ने कहा कि जुलूस में डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगी। मौके पर एहतेशामुद्दीन अंसारी, पूर्व मुखिया सुरेश रजक, अकबर अली, सांसद प्रतिनिधि प्रितम झा, पूर्व मुखिया ऐनूल हक, महेंद्र प्रसाद, बसरूद्दीन मियां, जाकिर अंसारी, ताहिर अंसारी, अबुल अंसारी, अनवर अंसारी, इनामुल अंसारी सहित दोनों समुदाय के दर्ज...