रामगढ़, जुलाई 3 -- गोला, निज प्रतिनिधि। चाड़ी पंचायत के कुसुमडीह गांव में बुधवार को नौशाद आलम की सरपरस्ती में इस्लाहुल मुस्लेमीन मुहर्रम कमेटी की बैठक हुई। बैठक में चार दिवसीय मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर विचार विमर्श किया गया। आयोजन की सफलता को लेकर मुहर्रम कमेटी का गठन किया गया। जिसमें रुस्तम अंसारी अध्यक्ष, एकबाल अंसारी सचिव, मनसुर अंसारी कोषाध्यक्ष व रहीम अंसारी, सज्जाद अंसारी, अयुब अंसारी, जियाउल्लाह अंसारी, नौशाद अंसारी, अरशद अंसारी समेत अंजुमन कमेटी के तमाम ओहदेदार मेम्बर बनाए गए। इधर सोसोकलां मदरसा परिसर पर अंजुमन गौसिया कमेटी की बैठक में मुहर्रम कमेटी का गठन किया गया। बैठक के दौरान गठित आयोजन समिति में अलकमा सिब्ली, आसिफ अंसारी, जमील अंसारी, तनवीर अंसारी, ताज मोहम्मद, लालबाबु, हसनैन अंसारी, मो सोनु, मो अफसर, सबैतुल...