रामगढ़, अगस्त 21 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के कुजूकलां गांव निवासी मुजफ्फर हुसैन कादरी फैजी पिता खुर्शीद अंसारी ने मुफ्ती का खिताब हासिल किया है। बीती संध्या अपने गांव लौटने पर स्थानीय ग्रामीणों ने उनका जोरदार ढंग से इस्तकबाल किया। मुजफ्फर हुसैन जामिया फैजुल उलूम जमशेदपुर में रह कर वर्षों से दिनी तालीम हासिल कर रहे थे। पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद जामिया फैजुल उलूम में आयोजित समारोह में उन्हें मुफ्ती का खिताब देते हुए उनकी दस्तार बंदी की गई थी। घर लौटने पर गांव के मदीना मस्जिद में सम्मान समारोह का आयोजन कर उनका जोरदार ढंग से इस्तकबाल किया गया। नौजवानों ने जुलूस निकालकर खुशी इजहार किया। इसमें शामिल हाफ़िज़ व कारी गुलाम मुर्सलीन अम्बर, कारी साकिब रजा जमाली, कारी हसन रजा समेत कई उलेमाओं ने बताया कि गांव में आलिम और हाफ़जि कई थे, लेकिन...