रामगढ़, मई 29 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड के निर्देश से जेएसएलपीएस की ओर से निषेद्य मादक पदार्थ के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मादक पदार्थ व नशीली दवाओं के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम की जानकारी देते हुए एनडीपीएस एक्ट 1985 के प्रावधनों के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही सरकार की हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर ने बताया कि मादक पदार्थों के दुरुपयोग व इसके अवैध तस्करी को खत्म करने के लिए दिनांक 10 से 26 जून तक विशेष जागरूकता कार्यकम चलाया जाएगा। अभियान का समापन अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर किया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक ग्राम संगठन व संकुल संगठन स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन कर लोगों के बी ...