रामगढ़, अगस्त 21 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के पुरबडीह स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को स्थानीय ग्रामीणों की बैठक संजय महतो की अध्यक्षता में हुई। जिसमें धूमधाम से दुर्गोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही आकर्षक विद्युत सज्जा करने, मेला का आयोजन और सप्तमी से विजयादशमी तक भोग का वितरण व जागरण करने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान विगत वर्ष का लेखा जोखा पेश करते हुए नयी कमेटी का गठन किया गया। जिसमें मुख्य संरक्षक मनसा महतो, सत्येंद्र उपाध्याय, फलेंद्र महतो व आसीत करमाली बनाए गए। जबकि रोहित कुमार अध्यक्ष, तिरथनाथ महतो व विक्की कुमार उपाध्यक्ष, देवदत महतो सचिव, पप्पु कुमार व उमेश कुमार सहसचिव, बैजनाथ महतो कोषाध्यक्ष, विशाल कुमार व कारु करमाली उपकोषाध्यक्ष, रंजित कुशवाहा महामंत्री, गुलाब करमाली संगठन मंत्री, रामचरण करमाली सहसं...