रामगढ़, सितम्बर 28 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन शनिवार को दुर्गा मंदिरों व पंडालों में मां दुर्गा के पांचवा रूप स्कंदमाता की अराधना की गई। सैकड़ों भक्त स्कंदमाता के पूजन में लीन रहे। पुजारी उमा शंकर पंडित ने बताया कि स्कंदमाता की साधना से आरोग्य, बुद्धिमत्ता और ज्ञान की प्राप्ति होती है। माता की उपासना से सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं और भक्त को सुख शांति मिलती है। इनकी पूजा करने से भगवान कार्तिकेय की भी स्वत: उपासना हो जाती है। साथ ही संतान सुख और रोगमुक्ति के लिए स्कंदमाता की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...