रामगढ़, सितम्बर 22 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला में नारनौलीय अग्रवाल समाज ने सोमवार को महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर प्रभाफेरी निकाली। यह प्रभातफेरी मां छिन्नमस्तिका कॉलोनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला से रजरप्पा चौक होते हुए मेन रोड, गोला बस्ती, चौक बाजार होते हुए पुनः अग्रवाल धर्मशाला में पहुंच कर समाप्त हुई। जहां महाराजा अग्रसेन की विधि विधान से पूजा अर्चना के के बाद नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाज के वृद्धजनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान भंडारा का आयोजन कर प्रसाद का वितरण किया गया। अध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्रवाल, सचिव अजय कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष शंकर शरण अग्रवाल ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार महाराजा अग्रसेन जयंती की तिथि आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को रहती है। महाराजा अग्रसेन एक प्राचीन स...