रामगढ़, सितम्बर 10 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को ग्राम रोजगार सेवकों की बैठक बीपीओ विकास कुमार पाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से मनरेगा कर्मचारी संघ की प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। जिसमें बालेश्वर महतो अध्यक्ष, विजय महतो उपाध्यक्ष, रंजीत कुमार सचिव, संगीता बेदिया कोषाध्यक्ष, अशीष कुमार मानकी मीडिया प्रभारी, बीपीओ कामाख्या प्रसाद संरक्षक चुने गए। नवचयनित अध्यक्ष बालेश्वर महतो ने कहा कि बहुत कम मानदेय में रोजगार सेवक ग्राम पंचायतों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। सरकार को सोंचना चाहिए कि इस महंगाई के दौर में रोजगार सेवकों को अपना परिवार का खर्च चलाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार रोजगार सेवकों को नियमित करते हुए नौकरी दे। जिससे रोजगार सेवकों को अपना परिवार चलाने म...