रामगढ़, फरवरी 27 -- गोला, निज प्रतिनिधि। राज्य उद्यान विकास योजना के तहत उद्यान विभाग हजारीबाग-रामगढ़ की ओर से गुरुवार को गोला प्रखंड के 20 किसानों के बीच मधुमक्खी बॉक्स का वितरण किया गया। मधुमक्खी पालन बॉक्स का वितरण जिला उद्यान पदाधिकारी राज कुमार साहू ने किया। किसानों को मधुमक्खी बॉक्स के साथ मधु निष्कासन यंत्र, नकाब, ब्रश स्टैंड, सेलो, सुपर छाता सहित मधुमक्खी स्मोकर दिया गया। जिला उद्यान पदाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण मधुमक्खी का उचित देखभाल कर मधु का निष्कासन करें व आर्थिक रूप से समृद्ध बने। इससे पूर्व किसानों को जय माता मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग के माध्यम से पांच दिवसीय मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर सुरज प्रताप सिंह समेत दर्जनों किसान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...